पंजाबः स्टूडियों से आते समय गायक पर लुटेरों ने किया हमला, गहने सहित नगदी छीकर हुए फरार 

पंजाबः स्टूडियों से आते समय गायक पर लुटेरों ने किया हमला, गहने सहित नगदी छीकर हुए फरार 

लुधियानाः पंजाब में लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं देर रात स्टूडियो से लौट रहे पंजाबी गायक को लुटेरों ने निशाना बनाया है। इस दौरान 6 बदमाशों ने उसके गायक पर पहले हमला किया, फिर उसके गले में तलवार रखकर उससे और उसके भाई से सोने की अंगूठी, सोने का कड़ा, 15 हजार रुपए नकद और आईफोन लूट लिया। कई दिनों की जांच के बाद मोतीनगर थाने की पुलिस ने नंदा कॉलोनी निवासी पंजाबी गायक माणिक जैन के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उभरते हुए युवा गायक माणिक ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने भाई के साथ ढंडारी इलाके के एक स्टूडियो से गाना रिकॉर्ड कर रात 2 बजे घर लौट रहे थे।

माणिक ने बताया कि जैसे ही वह शिव चौक पहुंचे तो गलत साइड से आ रहे मोटरसाइकिल सवार 6 युवकों ने उन्हें घेर लिया। माणिक ने बताया कि बदमाशों ने उनके सिर पर डंडे से वार किया और गर्दन पर तलवार रख दी। बदमाशों ने माणिक के एक्टिवा स्कूटर की चाबी निकालकर उसका आईफोन, माणिक के भाई का सोने का कड़ा, सोने की अंगूठी और 15 हजार रुपए नकद लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उधर, इस मामले में जांच अधिकारी साहिब सिंह का कहना है कि पुलिस ने 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।