पंजाबः जंडियाला गुरू से सामने आई शर्मसार घटना, वायरल हुई वीडियो

दोस्त से उधार दिए रुपये मांगना सुक्खा सिंह को पड़ा महंगा

पंजाबः जंडियाला गुरू से सामने आई शर्मसार घटना, वायरल हुई वीडियो
पंजाबः जंडियाला गुरू से सामने आई शर्मसार घटना

अमृतसर: गांव जंडियाला गुरू में शर्मसार करने वाली अमानवीय घटना सामने आई है। दोस्त से उधार दिए रुपये मांगना सिख युवक सुक्खा सिंह को महंगा पड़ गया। आरोपितों ने उसे पैसे देने के बहाने फोन करके बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। बाद में घर ले जाकर उसके साथ खूब मारपीट की। उसे जूतों में पानी भरकर पिलाया। इतना ही नहीं, उसके केस खींचकर उसे डंडों से पीटा गया। फिलहाल, युवक बुरी तरह से घायल है और उसका गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

अस्पताल में भर्ती सुक्खा का आया बयान

अस्पताल में भर्ती सुक्खा का कहना है कि उसने किसी को दो-ढाई लाख रुपये दिए थे। वह युवक दरबार साहिब में आता था और उसकी उसके साथ दोस्ती हो गई। विश्वास में ही उसने उन्हें पैसे दे दिए। यह पैसे लेने के लिए वह रोजाना उन्हें फोन भी कर रहा था, लेकिन वह गाली-गलौज करके फोन काट देता था। वीरवार को उसे फोन आया कि बस स्टैंड पर आ जाए। आज वह उसे पैसे दे देंगे। इस पर वह बस स्टैंड चला गया। वहां से उन्होंने उसका अपहरण कर लिया और उसे जंडियाला गुरू के एक घर में ले गए।

सुखा सिंह ने बताया कि वह अमृतधारी सिख है। वह लोग उसे अपने घर में लेकर गए तो दरवाजा बंद करके पहले उसका सिरी साहिब (गात्रा) उतारा गया और बाद में उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। उसे जूती में भरकर पानी पिलाया गया और डंडों से पीटा गया। केस पकड़ कर उसे घसीटा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जूती में पानी पिलाने वाली महिला ने बताई वजह

दूसरी ओर दूसरे पक्ष जो जूती में पानी पिलाने वाली महिला ने सोशल मीडिया के सामने अपना पक्ष सामने रखा है। उसने कहा कि यह व्यक्ति ऑटो चलाने का काम करता है। इसके ऑटो में बैठकर सचखंड श्री दरबार साहिब माथा टेकने जाते थे। इस दौरान इस व्यक्ति का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में यह व्यक्ति लगातार ही उन्हें फोन करके तंग-परेशान करने लगा और उसकी बेटी के साथ रोजाना दुर्व्यवहार करता। कई बार उन्होंने परिवार की ओर से इस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की परंतु लगातार ही यह व्यक्ति उनकी लड़की से गलत हरकत करने की कोशिश करता था जिस कारण उन्होंने इस व्यक्ति के साथ मारपीट की और गुस्से में उसे जूती में पानी पिलाया। इसके साथ ही दूसरे पक्ष की महिला का कहना है कि यह वीडियो किस तरह वायरल हुई उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं। 

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

उधर, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों का बयान के लिए जाएंगे। जांच के बाद ही असल मामले के बारे में पता चल पाएगा कि कौन सच्चा है कौन झूठा।