पंजाबः पानी में फंसी स्कूल बस, बच्चों को निकालने में जुटे लोग, देखें तस्वीरें

पंजाबः पानी में फंसी स्कूल बस, बच्चों को निकालने में जुटे लोग, देखें तस्वीरें

टांडा उड़मुड़ः पंजाब में मौसम विभाग द्वारा 20 सितबंर तक बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं देर रात हुई बारिश से तापमान में जहां गिरावट आई तो वहीं सड़कों पर भरे पानी से लोग परेशान होते दिखाई दिए। वहीं देर रात हुई तेज बारिश के चलते इलाके के अलग-अलग गांवों में चोअ में भारी मात्रा में पानी आने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जहां टांडा धूता रोड और गांव ख्याला बुलंदा रोड पर चोअ उफान पर आने के कारण रास्ता बंद हो गया। वहीं पानी के बहाव के कारण कार पानी में चली गई। इसके बाद बाबा दीप सिंह सेवा दल गढ़दीवाला के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी की टीम, बाग सिंह बैरमपुर और लोगों ने मदद कर कार सवारों और कार को ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।