पंजाबः इस जिले में हुई बेअदबी, कूड़े के ढेर में मिली धार्मिक सामग्री, देखें वीडियो

पंजाबः इस जिले में हुई बेअदबी, कूड़े के ढेर में मिली धार्मिक सामग्री, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब में बेअदबी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन किसी ना किसी जिले में शरारती अंनसरों द्वारा माहौल खराब करने को लेकर बेअदबी की जा रही है। वहीं ताजा मामला छेहर्टा इलाके के संधू कॉलोनी से सामने आया है। जहां बेअदबी किसी एक धर्म की नहीं, बल्कि सभी धर्मों के धार्मिक चिन्ह के अलावा ग्रंथों की भी बेअदबी की गई है। घटना के बाद इलाका निवासी इकट्‌ठे हो गए। वहीं घटना स्थल पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों भी पहुंचे। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके।

दरअसल, कूड़े के ढेर पर धार्मिक चिन्ह और किताबों से भरा हुआ एक बोरा मिला। जब बोरे को खोला गया तो उसमें सिख, हिंदू और ईसाई धर्म के भगवानों और गुरुओं की तस्वीरें रखी हुई थीं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्‌ठे हो गए। माहौल गर्माता देख पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच को शुरू किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह माहौल खराब करने के मकसद से किया गया है। हैरानी की बात है कि शरारती तत्व ने सभी धर्मों की तस्वीरों व धार्मिक चिन्हों को कूड़े के ढेर पर फेंका। अगर वे माहौल खराब करने के मकसद से ऐसा नहीं करना चाहता था तो उसे कूड़े के ढेर पर फेंकने की जगह पानी में प्रवाहित कर सकता था। घटना के बाद पुलिस ने आईपीसी 295 धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एसएचओ गुरविंदर सिंह ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।