पंजाबः STF ने हेरोइन सहित 2 तस्करों को किया काबू, जेल में बंद आरोपियों के गुर्गों को करते थे नशे की डिलीवरी

पंजाबः STF ने हेरोइन सहित 2 तस्करों को किया काबू, जेल में बंद आरोपियों के गुर्गों को करते थे नशे की डिलीवरी
पंजाबः STF ने हेरोइन सहित 2 तस्करों को किया काबू

लुधियानाः जिलें की एसटीएफ टीम ने दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में हेरोइन तस्करी के अलावा सेंट्रल जेल में बंद तस्कर के ग्राहकों को डिलीवरी पहुंचाया करते थे। जेल में बंद उनका एक साथी मोबाइल फोन के माध्यम से उन्हें आर्डर नोट करवाता था। मामले में उसे नामजद करके जेल प्रबंधन की मदद से उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से 400 ग्राम हेरोइन, 10 हजार ड्रग मनी, एक मोटरसाइकिल व स्कूटर बरामद किया गया।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सलेम टाबरी के अशोक नगर की गली नंबर तीन निवासी परमिंदर सिंह उर्फ गग्गू तथा न्यू जनता नगर निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ गोल्डी के रूप में हुई। एसआई गुरचरण सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिल रोड स्थित बिजली दफ्तर के बाहर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि उनका एक साथी मोगा के गांव सलीना निवासी रणजीत सिंह उर्फ काली नशा तस्करी के केस में इन दिनों लुधियाना जेल में बंद है। उसके पास जेल में मोबाइल नंबर 80547-61806 है। गग्गू तथा गोल्डी उसके संपर्क करके जरूरत के अनुसार जेल के अंदर व बाहर वाले ग्राहकों को हेरोइन सप्लाई करते थे। गग्गू ने बताया कि उसके खिलाफ थाना सलेम टाबरी में हत्या का एक केस दर्ज है। उसमें वो जेल से जमानत पर छूट कर आया है। गोल्डी ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता था। अब दोनों लंबे समय से हेरोइन तस्करी का काम कर रहे हैं। हरबंस सिंह ने कहा कि काली को प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगे।