पंजाबः SGPC की कार्रवाई, पुरानी अकाली मार्केट पर चलाई डिच, दुकानदारों में रोष

पंजाबः SGPC की कार्रवाई, पुरानी अकाली मार्केट पर चलाई डिच, दुकानदारों में रोष
पंजाबः SGPC की कार्रवाई, पुरानी अकाली मार्केट पर चलाई डिच

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से पुरानी अकाली मार्केट में मंगलवार को कार्रवाई की गई। एसजीपीसी टास्क फोर्स आज डिच मशीन लेकर पहुंचे और दुकानों पर कार्रवाई कर दी। बता दें कि बंटवारे के बाद पाकिस्तान से आए लोगों के लिए बनी अकाली मार्केट बनाई गई थी। जिस पर आज कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को लेकर दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया। जिससे उनका लाखों रुपए का सामान मलबे में दब गया है।

तीन-तीन पीढ़ियों से काम कर रहे थे लोग 

इस मामले को लेकर पार्षद जगदीप सिंह नरूला ने बताया कि यहां एसजीपीसी गोल्डन टेंपल में आने वाले यात्रियों के लिए सरायं बनाने जा रही है। यह अच्छी बात है, लेकिन दुकानदारों को उजाड़ कर सराएं बनाना कहां तक जायज है। यहां तीन-तीन पीढ़ियों से लोग काम कर रहे थे और झटके में एसजीपीसी ने उनकी दुकानों को गिरा दिया। उन्हें सामान निकालने तक का समय नहीं दिया। इतना ही नहीं एसजीपीसी के सुलखन सिंह टास्क फोर्स के साथ तलवारे लेकर पहुंचे थे। जिन्होंने जबरी दुकानों को खाली करवा दिया और सामान तक निकालने नहीं दिया गया। पूरी मार्केट में तकरीबन 50 के करीब दुकानों पर यह कार्रवाई की गई।

60 से 70 सालों से बैठे लोगों को निकालना सही नहींः दुकानदार

दुकानदारों का कहना है कि वह एसजीपीसी के यहां सराएं बनाने के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन यहां 60 से 70 सालों से बैठे लोगों को निकालना भी सही नहीं है। दुकानदारों के पास किराए नामे हैं और डॉक्यूमेंट्स हैं। पहले ही बातचीत हुई थी, तब भी टेबल पर बैठ बात करने का कहा गया था। आज भी एसजीपीसी को टेबल पर बैठ बात करनी चाहिए और इन दुकानदारों को कहीं और बसाने का सोचना चाहिए।