पंजाबः दिन-दहाड़े जालंधर के दंपति पर हमला कर लुटेरों ने छीनी कार, देखें वीडियो

पंजाबः दिन-दहाड़े जालंधर के दंपति पर हमला कर लुटेरों ने छीनी कार, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जालंधर से फिरोजपुर स्थित फन आइलैंड घूमने आ रहे दंपती की कार के आगे 7-8 लुटेरों ने अपनी कार लगाकर रोक लिया। लुटेरे दिन-दहाड़े दंपती से मारपीट कर उनकी स्विफ्ट कार को लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची जीरा सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल दंपती को अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने 5 लुटेरों को पकड़ लिया, जबकि तीन से चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है। पुलिस को दी गई शिकायत में संदीप कुमार निवासी गांव चक पिपली लोहियां खास जालंधर देहात ने बताया कि वह रविवार को परिवार के साथ अपनी कार में फिरोजपुर स्थित फन आइलैंड जा रहा था।

जीरा के पास स्थित गांव बहिक पछाड़ियां के नजदीक पहुंचने पर पीछे से आ रहे लुटेरों ने उनकी कार को रोक लिया। इस दौरान लुटेरों ने पत्नी व उस पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। दंपति का कहना है कि उक्त लुटेरे उन्हें डरा धमकाकर उनकी कार लूटकर फरार हो गए। घटना में पत्नी सीता गंभीर घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जीरा में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार नंबर PB 06EG 0282 है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी जीरा पलविंदर सिंह संधू पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे।

पूरी जानकारी जुटाकर पुलिस टीम गठित कर कार व आरोपियों की तलाशी शुरू की। एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने रात को नाकेबंदी के दौरान राजन, मंजीत सिंह, इंदर सिंह, संदीप सिंह, जसवंत सिंह निवासीगण फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। हालांकि अभी 3-4 लुटेरे फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है।