पंजाबः लुटेरों ने घर में घुसकर डॉक्टर का किया कत्ल, नकदी लेकर हुए फरार 

पंजाबः लुटेरों ने घर में घुसकर डॉक्टर का किया कत्ल, नकदी लेकर हुए फरार 

मुक्तसरः पंजाब में आए दिन लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब मुक्तसर जिले के मलोट विधानसभा क्षेत्र के बुर्ज सिधावां गांव से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात लुटेरों ने घर में घुसकर एक डॉक्टर का कत्ल कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे घर से नकदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक डॉक्टर की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों लुटेरों ने चेहरे बांधे हुए थे और परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग की थी। उसके बाद लुटेरों ने लोहे की रॉड से डॉक्टर पर हमला कर 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

इस मौके पर घर में सिर्फ डॉक्टर और उनकी पत्नी ही थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर के बच्चे विदेश में हैं। पड़ोसी ने बताया कि लुटेरे पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे। उन्होंने दंपती को हथियार दिखाकर धमकाते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। जब मृतक व उसकी पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने डॉक्टर के सिर पर हमला कर दिया और घर की अलमारी में रखे पैसे लेकर फरार हो गए। मृतक के बेटे कनाडा में रहते हैं। मृतक अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावर हेलमेट और मास्क पहने हुए थे। सिर में भारी रॉड लगने से डॉक्टर की मौत हो गई। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।