पंजाबः नायब तहसीलदार सहित रिटायर्ड पटवारी गिरफ्तार 

पंजाबः नायब तहसीलदार सहित रिटायर्ड पटवारी गिरफ्तार 

बठिंडाः विजीलैंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत तहसीलदारों सहित पटवारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में इसके लिए सरकार ने व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया था। विजीलैंस टीम ने माल रिकॉर्ड में फेरबदल करके शामलाट की 28 एकड़ जमीन प्राइवेट के नाम करन के दोष में सरदूलगढ़ के नायब तहसीलदार व माल हल्का सेमा के एक सेवानिवृत्त पटवारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करके शामलात भूमि किसी और के नाम करने और उस पर बैंक से लाखों रुपए का लोन लेने का आरोप है।

मामले की शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल करके विजिलेंस ने दोनों को गिरफ्तार किया। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बलविंदर सिंह नायब तहसीलदार सरदूलगढ़ (तत्कालीन कानूनगो) और जगजीत सिंह सेवानिवृत्त पटवारी माल हल्का सेमा ने राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में फेरबदल किया। दोनों ने गांव सेमा तहसील नथाना जिला बठिंडा की करीब 28 एकड़ शामलात जमीन में निजी व्यक्तियों को मालिक बनाया और स्वयं काश्तकार बन गए। विजीलैंस विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि पटवारी जगजीत सिंह जग्गा द्वारा जमाबंदी 2005-06 में निजी व्यक्तियों को किसान से मालिक बना दिया गया।

बाद में इन जमीनों पर मालिकों ने बैंकों से लाखों का लोन ले लिया गया। सतर्कता विभाग को एक गुप्त सूत्र से राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी की सूचना मिली, जिसकी शिकायत विजिलेंस को दी गई। विजिलेंस द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि बलविंदर सिंह उस समय सरदूलगढ़ का कानूनगो था। मामले में जमीन के मालिकों को भी नामजद किया है, जिन्होंने इस जमीन का मालिकाना हक हासिल करके बैंक से लाखों रुपए का कर्ज लिया है। विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून व भारतीय दंड संहिता के तहत थाना रेंज बठिंडा में मामला दर्ज किया है।