पंजाबः गुरमेल मेडिकल की 30 जगह पर रेड, कई दुकानदानों ने नहीं खोली दुकाने 

पंजाबः गुरमेल मेडिकल की 30 जगह पर रेड, कई दुकानदानों ने नहीं खोली दुकाने 
पंजाबः गुरमेल मेडिकल की 30 जगह पर रेड

लुधियानाः पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नजदीकी और पंजाब के प्रमुख दवाई सप्लायर गुरमेल मेडिकल पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर से की जा रही कार्रवाई का सिलसिला लगातार दूसरे दिन यानि वीरवार को भी जारी है। इस मामले में विभाग को लुधियाना मेडिकल व्यवसाय में कच्चे कारोबार को लेकर कई बड़ी जानकारियां मिलने की सूचना है।

गुरमेल मेडिकल लुधियाना के अधिकतर रिटेलर्स के विभिन्न एजेंसियों के जरिये दवाइयों की सप्लाई करता है। ऐसे में बहुत से कारोबारी बड़ा लेनदेन कच्ची पर्चियों के माध्यम से कैश ट्रांजैक्शन के जरिए करते हैं। इसलिए यह मामला बड़ा इनकम टैक्स चोरी का हो सकता है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी दस्तावेजों की जांच के साथ ही कई अन्य कारोबारी परिसरों पर भी दबिश दे रहे हैं।

30 जगह पर रेड कर की जा रही जांच

विभाग के अधिकारी अभी जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की जानकारी देने से कतरा रहे हैं। 30 जगह चल रही इस रेड के दौरान अधिकारियों की ओर से कई दस्तावेज लेकर इनकी जांच की जा रही है कि कहां कहां से दवाइयों की परचेजिंग की जा रही है और इसकी बिक्री और स्टाक का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

रेड के बाद कई काराेबारियाें ने नहीं खाेली दुकानें

इस रेड के चलते लुधियाना की प्रमुख दवा मार्केट पिंडी गली में भय का माहौल है। क्योंकि कई नामी दवा कंपनियों की एजेंसियां भी गुरमेल मेडिकल के पास है और इनके साथ शहर के अधिकतर दवा कारोबारी व्यापार करते हैं। इसलिए इस रेड के बाद कई दुकानदारों की ओर से दुकानें ही नहीं खोली गई है। भय के चलते कई कारोबारी बाजार में भी नहीं आए हैं। इसके साथ मेडिकल कालेज और अस्पताल में भी गुरमेल ग्रुप की ओर से काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बादल लुधियाना दौरे के दौरान कालेज रोड स्थित इनके निवास पर भी रूकते हैं। ऐसे में शहर के हाईप्रोफाइल होने के चलते यह रेड चर्चा में है।