पंजाब: नशा तस्करी का कैदी अस्पताल से फरार, 3 जेल वार्डरों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब: नशा तस्करी का कैदी अस्पताल से फरार, 3 जेल वार्डरों के खिलाफ मामला दर्ज

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर से एक कैदी के अस्पताल से फरार होने का मामला सामने आया है। कपूरथला जेल में कैदी के मुंह से झाग निकलने के बाद जेल वार्डर उसको गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया था। इसी दौरान काका सिंह उर्फ ​​कुलदीप नाम का कैदी तीन वार्डों को चकमा देकर फरार हो गया। 18 वर्षीय काका सिंह उर्फ ​​कुलदीप नशा तस्करी के आरोप में कपूरथला जेल में सजा काट रहा था।

चार दिसंबर को काका सिंह उर्फ ​​कुलदीप ने जेल हैड वार्डर सेवक राम, वार्डर जनक सिंह व सतीश को शिकायत मिली थी कि कैदी काका सिंह के मुंह से झाग निकल रही है। शिकायत के बाद तीनों जेल वार्डर उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले आए, जहां उसे भर्ती करवाया गया। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब कैदी काका सिंह उर्फ ​​कुलदीप ने हेड वार्डर सेवक राम से कहा कि उसे बाथरूम जाना है।

इसलिए उसकी हथकड़ी थोड़ी ढीली कर दें ताकि वह बाथरूम जा सके। जैसे ही उसकी हथकड़ी थोड़ी ढीली हुई, तो उसने वार्डन के हाथ से हथकड़ी छीन ली और फरार हो गया। तीनों वार्डरों ने उसकी तलाश की, लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुका था। एएसआईएल राजिंदर कुमार का कहना है कि कैदी के अस्पताल से फरार होने पर लापरवाही बरतने वाले तीन जेल वार्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल के जिस वार्ड में कैदी भर्ती था उस वार्ड के सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण कैदी का कोई पता नहीं चल सका।

बता दें कि जेल से किसी कैदी के फरार होने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 7 महीने में करीब 6 कैदी अस्पताल से फरार हो चुके हैं। तीन मई को जब विशाल नाम के कैदी को अस्पताल लाया गया तो वह भी वहां से फरार हो गया। इसी तरह पांच जून को मनप्रीत सिंह नाम का कैदी भी फरार हो गया था।