पंजाबः गाड़ी में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 40 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

पंजाबः गाड़ी में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 40 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

लुधियानाः जिला की पुलिस ने गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने देर रात गाड़ियों को ओपन बार बना शराब पीने वालों पर कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, बीती रात कुछ लोग गाड़ी में जाम छलका रहे थे तो कुछ लोग कारों की बोनट पर शराब रख कर पी रहे थे। जिस पर पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के निर्देशों पर खास मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

शराब पीने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढाबों, क्लबों, मुख्य मार्केट आदि पर दबिश दी। वहीं खुले में शराब का सेवन करने वाले लोगों को पुलिस ने काबू किया है। इस कार्रवाई दौरान एसीपी गुरप्रीत सिंह, इंस्पेक्टर बेअंत जुनेता, इंस्पेक्टर राजेश शर्मा और इंस्पेक्टर अवतार सिंह मौजूद थे। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने कार्रवाई कर करीब 40 से 50 लोगों को गिरफ्तार भी किया। जिनमें से कुछ की जमानत हो गई। पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

यह कार्रवाई राजगुरू नगर, बीआरएस नगर, किप्स मार्केट, सराभा नगर, माडल टाउन, साउथ सिटी, चावला चिकन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आरती चौक, हैबोवाल आदि इलाकों में ये कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियां थाना पीएयू और सराभा नगर में रखवाई गई हैं। इन इलाकों से अक्सर लोगों की शिकायतें रहती है कि रात के समय लोग हुल्लड़बाजी करते हैं और कारों में शराब पीते हैं। कई लोग ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम आदि भी चलाते हैं। इस वजह से पुलिस ने इन इलाकों में डंडा चलाया। गिरफ्तार लोगों में कुछ ऐसे भी थे जो किसी न किसी राजनेता के खास थे। पुलिस ने किसी राजनेता की सिफारिश न सुनते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए ओपन में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की।