पंजाबः हाईवे पर धरना लगाए बैठे किसानों पर पुलिस का एक्शन, कईयों को लिया हिरासत में, देखें वीडियो

पंजाबः हाईवे पर धरना लगाए बैठे किसानों पर पुलिस का एक्शन, कईयों को लिया हिरासत में, देखें वीडियो

होशियारपुरः मुकेरियां में शूगर मिल के पास हाईवे पर किसानों ने बीते दिन से धरना लगाया हुआ है। इस दौरान किसानों ने हाईवे की एक लाइन जाम कर दी है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि किसानों के इस धरने के दौरान स्कूल बस रास्ते में फंस गई थी। जिसके बाद वहां पर हंगामा भी हुआ था। वहीं आज किसानों के इस धरने को लेकर पुलिस ने एक्शन ले लिया है। जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स किसानों के धरने पर पहुंची और किसानों को हाईवे से उठाकर हिरासत में लेते हुए गाड़ियों में बिठाना शुरू कर दिया है।

हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर किसानों द्वारा नारेबाजी भी की गई। किसानों का कहना है कि उनके द्वारा धरने दिए जाने को लेकर कोई अधिकारी बात करने के लिए नहीं आया है, बल्कि पुलिस द्वारा वहां पहुंच कर धरने को उठाया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि पुलिस द्वारा धरने उठाने के दौरान लाठीचार्ज भी किया गया है। हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज के मामले को सिरे से नकारा है। पुलिस ने किसान नेता गुर प्रताप सिंह भैणी पसवाल, सहजदीप सिंह, साहिब सिंह जगतपुर कलां, सतनाम सिंह बागड़ियां, सोनू औलख, अमरजीत सिंह रड़ा, गुरनाम सिंह जहानपुर, जसवन्त सिंह नवी बागड़ियां को धरने से हटाया है।