पंजाबः शहीद अरुण सिंह का मनाया गया शहीदी दिवस, लालचन्द कटारुचक ने की शिरकत, देखें वीडियो

पंजाबः शहीद अरुण सिंह का मनाया गया शहीदी दिवस, लालचन्द कटारुचक ने की शिरकत, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः जिला पठानकोट ओर गुरदासपुर को शहीदों की भूमि कहा जाता है क्योंकि इन जिलों के जांबाज़ बहादुरों ने देश की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया है और उन्हीं जांबाज़ बहादुरों की श्रेणी में शामिल है पठानकोट के गांव घो का जांवाज़ सिपाही अरुण सिंह, जिसने देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत का जाम पिया था और आज गांव घो में इस शहीद का शहीदी दिवस मनाया गया। जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक भी इस वीर योद्धा को श्रद्धांजलि देने पहुचे। 

इस सबंधी जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान सरहदों की सुरक्षा करते हुए वीर गति पा जाते है लेकिन स्थानीय सरकारों द्वारा उन शहीद हुए जवानों के लिए कुछ नही किया जाता, उनकी याद में यादगिरी चिन्ह बनाने के लिए भी सरकार द्वारा कोई दिलचस्पी नही दिखाई जाती। जहा तक कि जब इन शहीद हुए जबानों के परिजन सरकारी दफ्तरों में काम करवाने जाते है तो लंबे समय तक इन्हें दफ्तर के बाहर बिठा इनका अपमान किया जाता है, ऐसे में सरकारों को चाहिए कि इस तरफ कदम उठाए ताकि इन शहीद हुए जवानों के परिजनों की बूढ़ी आंखे अपने बेटे की शहादत को सिर उठा कर जी सके। 

दूसरी तरफ शहीद के शहीदी दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि देने पहुचे मंत्री से जब बात की गई तो उन्होंने कहा शहीद अरुण सिंह की शहादत को मेरा नमन है और मेरे सामने शहीद जवानों की याद में यादगिरी चिन्ह बनाने की बात रखी गई है, जल्द ही पंजाब सरकार इसे पूरा करेगी।