अमृतसर: जिलें के कचहरी चौक उस समय रणभूमि में बदल गया जब पति-पत्नी और सास में हो रही बहस मारपीट में बदल गई। हालात तो ऐसे बने कि वहां पर पुलिस को आकर मामला सुलझाना पड़ेगा। दरअसल, किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। जिसके बाद महिला सड़क पर ही हंगामा करने लगी। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह कार के आगे लेट जाती है हालांकि इस दौरान उसका पति और बच्चे उसे रोकते हैं। वहीं फिर सास और उस महिला में मारपीट होती है। दोनों एक दूसरे को सड़क पर लेटाकर मारती हैं। मामला बढ़ता देख वहां पुलिस पहुंचती है और उन तीनों को शांत करवाती है।