पंजाबः बॉर्डर पर बंदी सिखों को लेकर हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला

पंजाबः बॉर्डर पर बंदी सिखों को लेकर हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला

चंड़ीगढ़ः बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 7 जनवरी से जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद चंडीगढ़ से मोहाली को कनेक्ट करने वाली सेक्टर 52/53 की डिवाइडिंग रोड खोल दी गई है। वहीं दूसरी ओर सेक्टर 51/52 (हिमालय मार्ग) मटौर बैरियर अभी तक बंद है। जल्द पूरी तरह हटाए जाने और सड़क खाली करवाने की कार्रवाई शुरू हो सकती है।

यहां से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर पंजाब सरकार को 22 मार्च को जवाब देना है। इस मामले को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जैसे ही सड़क क्लियर होती है तो उसकी जानकारी दी जाएगी। मोहाली को जाती सेक्टर 52/53 की डिवाइडिंग रोड पर मोहाली और चंडीगढ़ की तरफ लगाए गए बैरिकेडिंग्स को हटा दिया गया है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से कुछ पुलिसकर्मी यहां पर तैनात हैं।