अमृतसरः पंजाब के अमृतसर से हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां एक लड़का होटल में कमरा लेने के लिए लड़की की ऑफर दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट का है। जहां द उमर के नाम से सोशल मीडिया पर अपना वीडियो ब्लॉग चलाने वाले उमर को गोल्डन टेंपल के पास एक दलाल ने होटल का कमरा लेने पर लड़की उपलब्ध करवाने का ऑफर दे डाला। इस दौरान ऑटो वाले ने उसे काफी पीछे उतार दिया। जिसके बाद वह वीडियो में किसी से बात कर कह रहा है कि ऑटो वाले ने मुझे काफी पीछे उतार दिया।
जिसके बाद उक्त व्यक्ति उसे वहां का रास्ता बता रहा है। इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में होटल की फोटो लेकर श्रद्धालु के पास आता है और उसे होटल में रहने के लिए पूछ रहा है। लेकिन इस दौरान श्रद्धालु उसे रूकने के लिए मना कर देता है और कहता है कि उसका यहां पर पहले से ही होटल बुक है। इसी दौरान व्यक्ति उसके पास आता है और कहता है कि उसे यहां पर सुंदर सी लड़की भी ऑफर की जा रही है और उससे पूछ रहा है कि लड़की चाहिए आपको। जिसे वह मना कर देता है और थैक्स कहकर वहां से आगे चला जाता है।