पंजाबः कनाडा में ग्रंथी की नौकरी दिलवाने के बहाने 5.50 लाख रुपये की ठगी, 2 गिरफ्तार

पंजाबः कनाडा में ग्रंथी की नौकरी दिलवाने के बहाने 5.50 लाख रुपये की ठगी, 2 गिरफ्तार

फिरोजपुर : विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फिरोजपुर के महालम से सामने आया है जहां एक निहंग सिंह को निशाना बनाकर उससे 5.50 लाख रुपये की ठगी की गई। जानकारी के अनुसार पीड़ित मेहताब सिंह पुत्र रछपाल सिंह को कनाडा के सरी स्थित गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए उसने मेहताब सिंह से साढ़े पांच लाख रुपये भी ठग लिए, लेकिन उसके साथ किया हुआ वादा पूरा नहीं किया। जिस पर मेहताब सिंह ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह उर्फ ​​आमना पुत्री जरनैल सिंह, उसकी पत्नी ज्योति व एक अन्य साथी सुरिंदर कुमार पुत्र प्रकाश निवासी रूपाना ने कैनेडा के सरी शहर के गुरद्वारा साहिब में ग्रंथी की डयूटी लगवाने के बहान उस से 5.50 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पति-पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि महिला अभी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।