पंजाबः पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की बढ़ी मुश्किलें, विजीलैंस को मुकदमा चलाने की मिली मंज़ूरी 

पंजाबः पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की बढ़ी मुश्किलें, विजीलैंस को मुकदमा चलाने की मिली मंज़ूरी 

चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के विरुद्ध समर्थ अदालत में मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार के प्रशासनिक विभाग से मंजूरी हासिल कर ली है। पूर्व मंत्री को विजीलैंस ब्यूरो ने जून में विभाग में ख़ैर के वृक्षों की कटाई के लिए पर्मिट जारी करने, अधिकारियों के तबादले, खरीददारी और ऐनओसी जारी करने से सम्बन्धित संगठित भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए गिरफ़्तार किया था।

जानकारी देते हुए आज विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एफआईआर नंबर 7 तारीख़ 06-06-2022 के अधीन भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7, 7-ए 13 ( ए) (1) (2) और आइपीसी की 120-बी के अंतर्गत विजीलैंस थाना फलायंग सकुऐड, एस. ए. एस. नगर में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। यह केस पूर्व वन मंत्रियों, ठेकेदारों और वन विभाग के अधिकारियों के खि़लाफ़ भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के दोष के अधीन दर्ज किया गया था।