पंजाब: पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़, एक काबू, देखें वीडियो

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 गैंगस्टर एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती लेने के लिए गए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। बचाव के लिए गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में एक अमन उर्फ राज कुमार नाम का गैंगस्टर की टांग पर गोली लगी। जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं अन्य बॉक्सर नाम का गैंगस्टर भागने में सफल रहा। पुलिस ने फिलहाल घायल अमन सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

इस घटना में एक गुरजीत सिंह नाम का पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जिसे घायल अवस्था में अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि गुरजीत सिंह एसीपी नार्थ वरिंदर खोसा का गनमैन है। फिलहाल गुरजीत की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस फिलहाल गैंगस्टर अमन का इलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गई है। इलाज के बाद अमन से भागे गैंगस्टर के बारे में पूछताछ की जाएगी। वहीं अभी पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने में जुटी है।