पंजाबः बेटे के शादी का जश्न मना रहे कारोबारी के घर पर ED ने की रेड

पंजाबः बेटे के शादी का जश्न मना रहे कारोबारी के घर पर ED ने की रेड

खरड़ः पंजाब में पिछले कुछ समय समय से ईडी की ओर से कई ज्वैलर्स के शोरूम सहित कई बड़े कारोबारी के घरों में छापेमारी की जा रही है। वहीं अब पुलिस ने खरड़ में शादी का जश्न मना रहे नामी कारोबारी भूपिंदर सिंह काला के घर पर रेड की है। जानकारी के अनुसार ईडी की ओर से भूपिंदर सिंह काला के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि भूपिंदर सिंह काला के बेटे के शादी का जश्न मना रहे थे कि इसी दौरान ईडी द्वारा उनके घर पर यह कार्रवाई की गई है। इस छापेमारी के कारण विवाह समारोह में शामिल रिश्तेदार भी हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे से विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार कि शिरोमणि अकाली दल निर्वाचन क्षेत्र खरड़ प्रभारी रणजीत सिंह गिल के ऑफिस और उनके सहयोगी कारोबारी भूपिंदर सिंह काला के घर पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने रणजीत सिंह के गिलको वैली के ऑफिस पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह गिल केस चंडीगढ़ सेक्टर आवास पर भी टीम जांच करने के लिए पहुंची हैं। वहीं, खरड़ की नगर परिषद प्रधान जसप्रीत कौर लौंगिया के जेठ काला सैनी के घर में भी दबिश दी गई है। दरअसल काला सौनी पर शादी समारोह में गायक गुरदास मान पर 500-2000 रुपये के नोट उड़ाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद ईडी विभाग ने कार्रवाई की।