पंजाबः महिला आयोग के पास पहुंचा आप विधायक पठानमाजरा का विवाद, जानें कितने दिनों में मांगी रिपोर्ट

पंजाबः महिला आयोग के पास पहुंचा आप विधायक पठानमाजरा का विवाद, जानें कितने दिनों में मांगी रिपोर्ट
पंजाबः महिला आयोग के पास पहुंचा आप विधायक पठानमाजरा का विवाद

चंडीगढ़ : सन्नौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मामला पंजाब महिला आयोग तक पहुंच गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने प्रशासन से 3 से 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

मनीषा गुलाटी के मुताबिक रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। मनीषा गुलाटी ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की सुनी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सरकार से सहायता भी ली जाएगी। 

बता दें कि पठानमाजरा का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उनकी दूसरी पत्नी द्वारा विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। महिला ने जीरकपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। यहीं नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक पठानमाजरा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।