पंजाब: मुख्तार अंसारी को लेकर विधानसभा में छिड़ा विवाद, जेल मंत्री का दावा- अंसारी की पत्नी जेल में रहती थीं साथ

पूर्व जेल सुखजिंदर रंधावा मंत्री का हरजोत बैंस को चैलेंज, साबित करके दिखाओ

पंजाब: मुख्तार अंसारी को लेकर विधानसभा में छिड़ा विवाद, जेल मंत्री का दावा- अंसारी की पत्नी जेल में रहती थीं साथ
पंजाब: मुख्तार अंसारी को लेकर विधानसभा में छिड़ा विवाद

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में आज गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को लेकर नया मामला सामने आया है। दरअसल, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को जेल मंत्री हरजोत बैंस ने दावा किया कि अंसारी को फर्जी एफआईआर दर्ज कर 2 साल 3 महीने पंजाब की जेल में रखा गया। जिसका चालान तक पेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा जेल में मुख्तार अंसारी पत्नी के साथ रहता था। 

अगर यह बात साबित न हुई तो मंत्री को देना होगा इस्तीफाः प्रताप बाजवा 

अंसारी को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। जेल मंत्री के इस खुलासे से जमकर हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जेल मंत्री ने यह बात विधानसभा में कही है। अगर यह बात साबित न हुई तो मंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा।

पूर्व जेल रंधावा मंत्री का चैलेंज, साबित करके दिखाओ

जेल मंत्री हरजोत बैंस के दावे के बाद पूर्व कांग्रेसी जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि अंसारी की पत्नी जेल में रहती थी, मंत्री इसे साबित करके दिखाएं। इस पर मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। जल्द सच पंजाब के सामने आएगा।

जेल मंत्री हरजोत बैंस के खुलासे

  • कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 2 साल और 3 महीने तक पंजाब की रोपड़ जेल में रखा गया।
  • अंसारी के खिलाफ फर्जी FIR की गई थी। उसने जानबूझकर उस केस में जमानत नहीं ली।
  • जिस बैरक में 25 कैदी आने चाहिए थे वहां उसकी पत्नी रहती थी।
  • UP सरकार ने 26 बार प्रोडक्शन वारंट निकाले, लेकिन उसे पंजाब से उत्तर प्रदेश नहीं भेजा गया।
  • यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई। इसके विरोध में पंजाब सरकार ने 11 लाख रुपए फीस वाले सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील को हायर किया। अब इसका 55 लाख का बिल आया है। यह बिल हम क्यों दें?।
  • इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।