पंजाबः तेल टैंकर में 20 गाय छुपाकर लेकर जा रहा काबू

मौके से एक आरोपी टैंकर सहित काबू

पंजाबः तेल टैंकर में 20 गाय छुपाकर लेकर जा रहा काबू
पंजाबः तेल टैंकर में 20 गाय छुपाकर लेकर जा रहा काबू

जैतोंः फरीदकोट के जैतों में गांव के लोगों ने तेल टैंकर की आड़ में उसमें गायों को टैंकर में छुपाकर ले जा रहे आरोपी को काबू किया है। बताया जा रहा है कि काबू किए गए तेल टैंकर में कई गायों को छुड़वाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए किसान यूनियन लखोवाल के नेता हरप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से यह धंधा चल रहा था।

उन्होंने बताया कि वह प्रशासन को भी इस मामले के बारें में कई बार बता चुके है। लेकिन एक माह हो गया है प्रशासन ने इस मामले को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। हरप्रीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि 8 लोग मिलकर टैंकर में गायों को छुपाकर ले जा रहे है। वहीं उन्होंने मौके से एक आरोपी को टैंकर सहित काबू कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि मौके पर उन्होंने 20 पशुओं को छुड़वाया है। उन्होंने बताया छुड़वाए गए पशुओं को मंडी में भेज दिया गया है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस मामले का बब्बू सिंह मिस्त्री नामक का युवक मास्टरमांइड है। वह इस चला रहा है। उसके साथ इस धंधे में 3 मुस्लिम लोग शामिल है, जोकि यूपी से यहां पर आते है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी पहले गायों को 10 दिन तक भूखा रखते है, फिर उनकी वह तस्करी करते है। उन्होंने इस मामले को प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।