पंजाबःः कुल्चे की थाली में निकला कॉकरोच, हुआ हंगामा

पंजाबःः कुल्चे की थाली में निकला कॉकरोच, हुआ हंगामा

बठिंडाः अगर आप भी हैं न्यूट्री कुलचा खाने के शौकीन तो सावधान हो जाएं। दरअसल, बठिंडा की एक नामी दुकान के कुलचे की थाली में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां पर भारी हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वैष्णों ढाबे पर हैप्पी नामक का एक शख्स कुलचे खाने के लिए गया था। ग्राहक का आरोप है कि जैसे ही वह कुलचा खाने लगा तो उसे कुलचे में मरा हुआ कॉकरोच नजर आया।

ग्राहक का कहना है कि इस मामले को लेकर जब उसने ढाबा मालिक से बात की तो ढाबा मालिक ने अपनी गलती मानने की बजाए उसके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वहां पर भारी हंगामा हो गया। मामला बढ़ता देख ग्राहक ने पुलिस को घटना संबंधी सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद ढाबे पर मौजूद कर्मियों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होने का आश्वासन दिया।

उधर, एसएचओ परमिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाबे मालिक द्वारा अपनी गलती मानने के बाद मामला शांत हो गया है। इसके अलावा यदि पीड़ित उन्हें लिखित शिकायत देता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और मामले की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भी की जाएगी। बेशक, ढाबा मालिक और कर्मचारियों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया। लेकिन देखा जाए तो यह सीधे तौर पर इंसान की सेहत के साथ खिलवाड़ है। क्योंकि अगर ग्राहक को मरे हुए कॉकरोच का पता नहीं चलता तो वह उसके पेट में जा सकता था और उसकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।