पंजाबः पुलिस और गैंगस्टर में हुई मुठभेड़ को लेकर सीपी का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः पुलिस और गैंगस्टर में हुई मुठभेड़ को लेकर सीपी का आया बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः छेहरटा इलाके के नारायणगढ़ में आज पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। वहीं पुलिस और गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कहा कि इनोवा गाड़ी में दोनों बदमाश आए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टरों से 5 पिस्तौल बरामद किए गए है।

वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी पूरी टीम ने बड़े अच्छे तरीके से 3-4 किलोमीटर भाग कर गैंगस्टरों का पीछा किया। लोगों की जान बचाते हुए पुलिस ने आरोपियों को हथियारों सहित काबू किया है। इस पूरे मामले में उन्होंने अपने स्टाफ को शाबाशी दी है और कहा कि इन पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं पुलिस कमिशनर ने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

बता दें कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि इनोवा कार में गैंगस्टर आ रहे है। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी गैंगस्टरों पर जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद आरोपी फायरिंग से बचने के लिए एक घर में छिप गए थे। पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई इस मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर 5 पिस्तौल समेत गिरफ्तार कर लिए गए है।