पंजाबः यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे में हुई क्षतिग्रस्त, कई घायल

पंजाबः यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे में हुई क्षतिग्रस्त, कई घायल

अमृतसर: बस स्टैंड के पास राम-तलाई चौक पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां सवारियों से भरी बस खंभे से टकरा गई। जिससे एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने से हुआ। स्थिति कंट्रोल से बाहर होती देख ड्राइवर ने बस को एलिवेटेड रोड के पिल्लर में मार दिया। पुलिसकर्मी का मोटरसाइकिल भी पिल्लर के पास ही खड़ा था, जो बस के नीचे आने से चकनाचूर हो गया। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हादसे के दौरान सड़क पर खड़े लोग और पुलिस ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हादसे में बस में मौजूद करीब 24 सवारियां घायल हो गईं। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 50 सवारियां बैठी थीं। घटना के समय बस की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर के बीच में थी। यही कारण रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बस के पिल्लर के साथ टकराने के बाद करीब 24 सवारियां घायल हो गई हैं। चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत पास के अस्पताल से सवारियों को फस्ट एड उपलब्ध करवाया।