पंजाबः SSP की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में SHO जसविंदर सिंह Suspended

पंजाबः SSP की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में SHO जसविंदर सिंह Suspended
पंजाबः SSP की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में SHO जसविंदर सिंह Suspended

अमृतसरः पुलिस जिला अमृतसर देहात के अंतर्गत भिंडीसैदां के विभिन्न गांवों में अवैध खनन को रोकने में विफल रहने वाले भिंडीसैदां थाने के मुख्य अधिकारी जसविंदर सिंह के सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। एसएसपी रूरल स्वप्न शर्मा ने एसएचओ जसविंदर सिंह को अवैध माइनिंग पर कार्रवाई में विफल रहने के कारण सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कहने पर बॉर्डर बेल्ट एरिया में हो रही अवैध माइनिंग बड़ा मुद्दा बन चुकी है। वहीं, बीते दिनों प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी अवैध माइनिंग पर सवाल खड़े किए थे।

गाज अमृतसर रूरल के अंतर्गत आते थाना भिंडीसैदा के एसएचओ जसविंदर सिंह पर गिरी है। एसएसपी रूरल स्वप्न शर्मा के आदेशों पर जसविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप लगाए हैं कि वह अपने इलाके में हो रही अवैध माइनिंग को रोक पाने में असफल रहे। जिसके बाद रविवार को ही यह आदेश एसएसपी रूरल द्वारा जारी किए गए। भिंडीसैदा एरिया में लगातार अवैध माइनिंग हो रही थी। बीते दिनों करवाई गई जांच में स्पष्ट हुआ कि गांव कोट सिद्धू और उसके आसपास के एरिया में लगातार अवैध माइनिंग की जा रही थी। जिसे रोकने में जसविंदर सिंह असफल रहे।