तरनतारनः जिले में एक बार फिर से पाक की नापाक मंसूबो के बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है। देर रात जिले में भारतीय सीमा में पाक की ओर ड्रोन के जरिए हेरोइन के खेप भेजी गई। बीएसएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर पाक की नापाक हरकतों को नाकाम कर हेरोइन की खेप बरामद की है। बीएसएफ के सतर्क जवानों द्वारा जब्त की गई खेप की कीमत तकरीबन 17 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बीएसएफ की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार यह ड्रोन मूवमेंट तरनतारन के सरहदी गांव कालिया में देखने को मिली।
रात के समय जब बीएसएफ के जवान सरहद पर थे, उसी वक्त ड्रोन की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की आवाज की तरफ फायर तो किया गया, लेकिन ड्रोन भागने में सफल रहा। बीएसएफ के जवानों ने इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दे दी। अंधेरे के बावजूद बीएसएफ के अधिकारियों ने रात के समय ही सर्च अभियान चलाने का फैसला किया। इसी दौरान गांव कालिया के खेत में उन्हें एक पीला पैकेट मिला। जिस पर रस्सी का हुक बनाया गया था, ताकि ड्रोन से उसे फैंकने में आसानी हो। जब पैकेट को जांच के बाद खोला गया तो उसमें से 2.470 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई।