फगवाड़ा / राजेश : ज़िला फगवाड़ा के भूलाराय कॉलोनी में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसको फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर घायल की पहचान ठाकर सिंह वासी भूलाराय कॉलोनी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ठाकुर सिंह ने बताया कि पिछले तकरीबन 1 हफ्ते से उनकी बहू सरोज ने उनको परेशान करके रखा है ना तो वह उनको खाने के लिए कुछ देती है और ऊपर से मेरे साथ मारपीट भी करती है। आज मुझे सपना मनप्रीत और मेरी बहू सरोज ने मुझे बहुत पीटा जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसको जख्मी हालत में पड़ोसियों की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया मारपीट का कारण बुजुर्ग से उसकी जायदाद को अपने नाम करवाना है ठाकर सिंह ने कहा जो उनकी बहू है वह बोलती है कि जमीन उनके नाम करदे उन्होंने उस पर लोन लेना है।