फगवाड़ा / राजेश कुमार : जय जय ओम नागेश्वर धार्मिक कमेटी फगवाड़ा की ओर से एक शाम श्री बांके बिहारी जी के नाम का आयोजन रविवार 28 मई को रात्रि 7:00 बजे नया वाला चौक में करवाया जा रहा है जय जानकारी देते हुए शिवभक्त इंद्रजीत कालडा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संजीव पसरिचा एवं परिवार द्वारा ज्योति पूजन की रस्म के साथ होगी जिसके उपरांत श्री कुंज बिहारी दास वृंदावन वाले अपने मुखारविंद से श्री बांके बिहारी जी की महिमा का गुणगान करेंगे जबकि श्री कुंज बिहारी संकीर्तन मंडल फगवाड़ा की तरफ से श्री बांके बिहारी जी का संकीर्तन किया जाएगा भंडारा रात्रि 9:00 बजे लगाया जाएगा इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण कमेटी सदस्य द्वारा मंढाली शरीफ के गद्दी नशीन साई उमरे शाह जी को भी दिया गया है इस मौके पर गुरमीत सिंह, बॉबी बरवानी ,सनी गाबा, जॉनी शर्मा, रमन छाबड़ा, सनी वादवा ,विकास टंडन ,मनीष अरोड़ा, जतिन नांद्रा, कृष्णा ,रोहित बक्शी तथा एकम ,जतिन अरोड़ा, हरीश आदि भी उपस्थित थे।