पंजाबः सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ अमृत मान, यूजर ने लिखा- नेचर मुड तो रेहा कलेसी, मुंडा जट्ट ते पापा SC, कल नूं शहर बठिंडे पेशी, नी बंबीहा बोले...

पंजाबः सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ अमृत मान, यूजर ने लिखा- नेचर मुड तो रेहा कलेसी, मुंडा जट्ट ते पापा SC, कल नूं शहर बठिंडे पेशी, नी बंबीहा बोले...

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर अमृत मान को लोग सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। अमृत मान के मशहूर गाने बंबीहा बोले को तोड़ मरोड़ कर उस पर अपने अंदाज में कमेंट कर रहे है। ट्रोलिंग का यह खेल अमृत मान के पिता सरबजीत के फर्जी एससी सर्टिफिकेट पर शिक्षा विभाग में 34 साल नौकरी करने का भंडाफोड़ होने के बाद से चल रहा है।

सोशल मीडिया पर अमृत मान ने गीत शीशा का लिंक शेयर करते ही साथ में लिखा ऑन रिपिट। इसे शेयर करने के साथ ही अमृत मान ट्रोल होने शुरू हो गए हैं। सिर्फ इसी गीत पर ट्रोल नहीं रहे हैं बल्कि अन्य गीतों पर भी लोग अलग-अलग कमेंट करके अमृत मान पर उनके पिता के फर्जी एससी सर्टिफिकेट को लेकर तंज कस रहे हैं। जट्टों और हथियारों पर ही गीत गाने वाले अमृत मान को प्रशंसक उनके गानों के सुर और ताल में ही तंज के रूप में ट्रोल कर रहे हैं। अमृत मान के गीत बंबीहा बोले की तर्ज पर एक प्रशंसक ने लिखा है "नेचर मुड तो रेहा कलेसी.....मुंडा जट्ट ते भापा एससी.....कल नूं शहर बठिंडे पेशी.....नी बंबीहा बोले "।

दरअसल, फर्जी एससी सर्टिफिकेट को लेकर एससी कमिशन ने अमृत मान के पिता सरबजीत के मामले में शिक्षा विभाग सचिव और सामाजिक न्याय अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के सचिव को नोटिस जारी किया था। एससी कमिशन के नोटिस जारी करने के बाद अमृत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शीशा गीत का लिंक शेयर किया। फरीदकोट जिले के कोटकपुरा क्षेत्र के खारा गांव निवासी सरबजीत सिंह ने वर्ष 1989 में एक फर्जी एससी सर्टिफिकेट पेश किया था। जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी थी। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब पंजाब के रिटायर अधिकारी अवतार सिंह सहोता ने पंजाब के मुख्यमंत्री को शिकायत देकर आरोप लगाया कि सरबजीत सिंह ने फर्जी एससी सर्टिफिकेट देकर 34 साल से अधिक समय तक शिक्षा विभाग में सेवा की है।