लुधियानाः समराला के गांव कोटला में 2 दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले हरजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 14 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। हरजीत सिंह को आनंदपुर साहिब से गिरफ्तार किया गया है। हरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के बेटे के साथ ही अवैध संबंध हैं। जिससे चलते उसने यह काम किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा छोटे बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि यह दर्दनाक घटना समराला के समीप गांव कुटाला में हुई थी। जिसमें 43 वर्षीय हरविंदर सिंह ने 38 वर्षीय पत्नी जसविंदर कौर व 17 वर्षीय पुत्र लवप्रीत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया था। जिसके बाद गांव वासियों ने घटना को लेकर जसविंदर कौर के माता-पिता को सूचना दी। इस घटना की सूचना मिलते ही जसविंदर कौर के भाई कैनौर से गांव पहुंचे और उन्हें खेतों से उठाकर सिविल अस्पताल समराला ले आए, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और अपने 14 वर्षीय छोटे बेटे जोत को अपने साथ ले गया था।