लुधियानाः पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगाने वालाें पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने 7 लोगों काे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 हजार 50 रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ 4 केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने जनकपुरी मेन मार्केट में दबिश देकर 4 लोगों को 39 हजार 550 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया।
एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी पहचान न्यू भगवान नगर की गली नंबर 4 निवासी आलोक नाथ, हरि करतार कालोनी निवासी गुलशन कुमार, न्यू कीर्ति नगर गली नंबर 10 निवासी दीपक कुमार तथा जनकपुरी की गली नंबर 10 निवासी सरवण कुमार के रूप में हुई।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस की सीआइए-1 टीम ने सलेम टाबरी सब्जी मंडी पार्क के सामने दबिश देकर 3 लोगों को 8500 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ थाना दरेसी में केस दर्ज किया गया। एएसआई सुखदीप सिंह ने बताया कि उनकी पहचान सलेम टाबरी निवासी इंद्रजीत सिंह, शिमला पुरी की गली नंबर 10 निवासी राजेश कुमार तथा सलेम टाबरी की भगवान कालोनी निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई।