पंजाबः ADGP सहित 400 पुलिस कर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, देखें वीडियो

पंजाबः ADGP सहित 400 पुलिस कर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, देखें वीडियो

एरिया को सील कर ली जा रही घरों की तालाशी

अमृतसरः जिल में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद आज एडीजीपी ट्रैफिक एएस राय की देखरेख में सर्च ऑपरेशन को शुरू किया गया है। इसी के साथ रूरल पुलिस की तरफ से चविंडा देवी एरिया में भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस सर्च ऑपरेशन में 400 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद है। 400 से अधिक पुलिस कर्मियो के साथ यह सर्च ऑपरेशन अन्नगढ़ एरिया से शुरू किया गया है। इस दौरान पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। ताकि सर्च के दौरान कोई इलाके से बाहर भाग ना सके।

एडीजीपी ट्रैफिक एएस राय के निर्देशों पर अन्नगढ़ के विभिन्न गलियों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है। पुरुष के साथ-साथ महिला पुलिस को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस ने अन्नगढ़ एरिया की सड़कों पर भी नाके लगा दिए हैं, ताकि हर आने-जाने वाले वाहन की भी तलाशी ली जा सके। यह नाके स्मार्ट नाके हैं, जिनमें लोगों की वाहनों की डिटेल की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा वाहनों में सर्च भी किया जा रहा है, ताकि कोई संदिग्ध वस्तु को पकड़ा जा सके।

फिलहाल इस सर्च को अन्नगढ़ से शुरू किया गया है, लेकिन यह सर्च जल्द ही शहर के अन्य हिस्सों में भी शुरू की जाएगी। इस दौरान शहर की सड़कों पर भी नाके लगा दिए गए हैं, ताकि कोई संदिग्ध सर्च ऑपरेशन की सूचना पाकर शहर से बाहर ना भाग सके। शाम तक पूरे सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट डीजीपी पंजाब व मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जानी है। अमृतसर शहरी के साथ-साथ रूरल पुलिस की तरफ से भी मजीठा के अंतर्गत आते चविंडा देवी एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति से 2 ग्राम हेरोइन मिली है। जिसकी जांच अभी चल रही है। शाम तक पूरी रिपोर्ट को सीनियर अधिकारियों तक भेजी जाएगी।