पंजाबः 3 तस्कर गिरफ्तार, .32 बोर के पिस्टल, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद

तीनों युवक हेरोइन बेचने का करते हैं धंधा, आरोपियों से अवैध हथियार बरामद

पंजाबः 3 तस्कर गिरफ्तार, .32 बोर के पिस्टल, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद
पंजाबः 3 तस्कर गिरफ्तार, .32 बोर के पिस्टल, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद

अजनाला: लोपोके पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों को काबू किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान चुगावां के मोहल्ला पनाहिया निवासी सगे भाइयों सतनाम सिंह व राजबीर सिंह तथा उनके साथी लोपोके निवासी विशाल कुमार के रूप में बताई गई है। 

सब इंस्पेक्टर देसा बोले, मिली थी गुप्त सूचना 

थाना लोपोके प्रभारी सब इंस्पेक्टर देसा मसीह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी सहित चुगावां मेन चौक में नाकाबंदी की थी। तभी सूचना मिली कि उक्त तीनों युवक हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं तथा इनके पास अवैध हथियार भी है, जिससे वह किसी बडी वारदात को अंजाम दे सकते है। इस पर पुलिस ने तुरंत मोहल्ला पनाहिया के बाहर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान गली में से उक्त तीनों युवक एक्टिवा पर सवार होकर आते दिखाई दिए। उन्होंने पुलिस पार्टी को देख कर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

आरोपियों से हथियार और ड्रग मनी बरामद

थाना प्रभारी देसा मसीह ने बताया कि तीनों की तलाशी लेने पर उनसे .32 बोर के दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, 10 गाम हेरोइन व 21500 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। जांच में यह भी पता चला है कि उक्त तीनों युवकों पर पहले भी नशा तस्करी के करीब छह मामले दर्ज हैं। यह जमानत पर आकर फिर इसी धंधे में लग गए थे। फिलहाल तीनों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट, एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अजनाला कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।