पंजाबः व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से 21 वर्षीय युवक पर किया हमला, हुई मौत, 7 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से 21 वर्षीय युवक पर किया हमला, हुई मौत, 7 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

मुकेरियां/सोनू थापर: बस स्टैंड भंगाला के पास देर रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। जिसके बाद तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल युवक को पीजीआई मे भर्ती करवाया गया। जहां आज उक्त युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय  गौरव आनंद निवासी गांव नवां भंगाला के रूप में हुई है। इस संबंधी थाना मुकेरियां पुलिस को दिए गए बयानों में पारस आनंद पुत्र अशोक कुमार निवासी नवां भंगाला ने बताया कि उसका छोटा भाई गौरव आनंद जो कि अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर बस स्टैंड भंगाला के पास मोमोज खाने के लिए गए थे।

इस दौरान वह भी वहां पर अपने निजी काम के लिए बस स्टैंड पर ही खड़ा था। जहां पर पहले तो चकसू पुत्र मनोज, आकाश उर्फ घोगा, सूरज, निखिल सहित अन्य 3 व्यक्तियों ने जबरदस्ती उनकी कार के आगे आ गए। इस दौरान निखिल ने डंडे से हमला किया। कार में बैठा उसका भाई गौरव व उसका दोस्त जब बाहर निकले तो उक्त हमलावरों ने अपने अपने हथियारों निकालकर गौरव के साथ मारपीट की। जिसके बाद उसके चिल्लाने पर जब लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे तो हमलावर मौके से भाग निकले।

इस दौरान गंभीर रूप से घायल गौरव को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मुकेरियां ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसकी आज मौत हो गई। गौरव की मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। थाना मुकेरियां की पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। थाना मुकेरियां की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।