पठानकोटः श्री साई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूएस और जिला पशासन के सजोग से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त श्री हरबीर सिंह आईएएस मुख्य अतिथि विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मेगा रोज़गार मेला में 70+ कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें छात्रों ने अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर इंटरव्यू में हिस्सा लिया।
मेगा रोज़गार मेला में 1168 छात्रों ने भाग लिया। मुख्य रूप से मेगा रोज़गार मेला में टाटा आइए पेटम , टेक महिंद्रा , अडानी ग्रुप जस्व , पहल सोलर कोकाकोला, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, करत न्यूज़ नेटवर्क , करत इन्फ्रस्त्रुक्टुरे , नेटस्मार्ट्ज़ , बेस्ट वेस्टम , कॉनीटर सॉफ्टवेयर, इत्यादि सभी कंपनियों ने छात्रों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर इंटरव्यू लिया।। जिसमें श्री साई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूएस बधानी में 502 छात्रों का चुनाव किया गया। ग्रुप के चेयरमैन श्री एस. के.पुंज , ऍम.डी श्रीमति तृप्ता पुंज और सी. ऍम.डी कँवर तुषार पुंज ने बच्चों के जॉब चुनाव प्रक्रिया पर मुबारकबाद दी ! एवं उनको उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ मेंउपायुक्त श्री हरबीर सिंह आईएएस चयन स्टूडेंट्स को नियुक्ति पत्र का प्रस्ताव दिए।
इस अबसर पर श्री रमन कुमार जिला रोज़गार अफसर पठानकोट, डायरेक्टर रणजीत सिंह, प्रिंसिपल डॉ विपिन गुप्ता, डॉ दिनेश महाजन , डॉ नवदीप सवाल , डॉ राजेश गुप्ता , श्री मुकेश गुप्ता , श्री सजय पंडित , अश्वनी शर्मा, सुलक्ष्य कुमार प्लेसमेंट अफसर , आल हेड ऑफ डिपार्टमेंट हरमोहिंदर सिंह , परसोतम सिंह पठानिआ, स्टाफ आदि शामिल थे ।