पंजाबः एयरपोर्ट पर मंकीपाक्स को लेकर हाई अलर्ट

हर जिला अस्पताल में एक विशेष आईसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश

पंजाबः एयरपोर्ट पर मंकीपाक्स को लेकर हाई अलर्ट
पंजाबः एयरपोर्ट पर मंकीपाक्स को लेकर हाई अलर्ट

अमृतसरः केरल में मंकीपाक्स के तीन केस और राजधानी दिल्ली में 31 साल महिला के केस की रिपोर्ट आने के बाद अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। विशेषकर, त्वचा पर रैशेज या खुजली की शिकायत वाले यात्रियों को फौरन अस्पताल में आइसोलेट करने के आदेश हैं। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है।

हर यात्री की हो रही थर्मल स्कैनिंग 

एयरपोर्ट पर पहुंचने होने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। पहले चरण में यदि कोई यात्री बुखार से पीड़ित पाया जाता है तो उसके चेहरे पर हाथों की जांच की जाती है। त्वचा पर रैशेज (दाने) या खुजली की शिकायत होने पर अस्पताल में आइसोलेट करने का प्रविधान है।

एयरपोर्ट पर तैनात डा. एसपी सिंह ने बताया कि हम एक-एक मरीज की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर बार-बार सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य के सभी सिविल सर्जनों को अलर्ट रहने के आदेश 

बता दें कि दो दिन पहले ही पंजाब स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डा. रणजीत सिंह ने केंद्र सरकार की हिदायतों के बाद राज्य के सभी सिविल सर्जनों को अलर्ट रहने को कहा था। उन्होंने ही अमृतसर व मोहाली के सिविल सर्जनों को एयरपोर्ट अथारिटी के साथ तालमेल कर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए थे।जिला स्तर भी हर जिला अस्पताल में एक विशेष आईसोलेशन वार्ड बनाने और पिछले 21 दिन में विदेश से आए यात्रियों में से जो मंकीपाक्स के मरीज के संपर्क में रहा हो, उनकी निगरानी करने को कहा था।