पंजाबः कपड़े के फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज, जानें मामला

मोंटी कार्लो का ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने पर कार्रवाई

पंजाबः कपड़े के फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज, जानें मामला
पंजाबः कपड़े के फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिले के गिल रोड पर स्थित एक फैक्टरी संचालक पर आपराधिक दर्ज किया गया है। यह मामला कपड़े के बड़े ब्रांड मोंटी कार्लो कंपनी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। दरअसल, मोंटी कार्लो कंपनी का आरोप है कि यह फैक्टरी संचालक उनकी कंपनी के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर रहा था।

मैनेजर सुमित अग्रवाल ने दर्ज करवाई शिकायत

मोंटी कार्लो फैशन लिम इंडस्ट्री एरिया ए के मैनेजर सुमित अग्रवाल ने पुलिस को इसको लेकर शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि गिल रोड स्थित कपड़ा बनाने वाली फैक्टरी के संचालक बिना ट्रेडमार्क लिए अपने सामान के ऊपर उनकी कंपनी का टैग लगा रहे हैं। इस पर पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद एमएस गुड प्राइज गिल रोड फर्म पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।

आरोपी पाए जाने पर कंपनी संचालक को करेंगे गिरफ्तारः एएसआई जगपाल

मामले के जांच अधिकारी एएसआई जगपाल सिंह ने बताया कि कंपनी की तरफ से कुछ सबूत के साथ शिकायत दी गई थी, जिसके बाद ही मामला दर्ज किया गया है। हम यह पता लगा रहे हैं कि कंपनी के मालिक कौन हैं। हम इस मामले में आरोपी पाए जाने वाले कंपनी संचालक को गिरफ्तार भी करेंगे।