पंजाबः AIIMS Hospital नर्सों की हड़ताल के समर्थन में उतरे किसान, देखें वीडियो

पंजाबः AIIMS Hospital नर्सों की हड़ताल के समर्थन में उतरे किसान, देखें वीडियो

बठिंडाः एम्स हॉस्पिटल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एम्स हॉस्पिटल के बाहर स्टाफ की नर्सों ने धरना लगा दिया। इस दौरान एम्स हॉस्पिटल के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान स्टाफ नर्सों की ओर से एम्स अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी गईं। स्टाफ नर्सों का कहना है कि वह पिछले 3 साल से एम्स अस्पताल में काम कर रहे हैं और उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा है और ना ही नई वैकेंसी रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से ऐसे ही प्रोटेस्ट कर रहे है। लेकिन उनकी एक भी बात नहीं सुनी जा रही है। जिसके चलते उन्होंने इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी। जानकारी देते ब्लॉक अध्यक्ष कुलवंत राय शरमन ने बताया कि एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां और नौजवान भारत सभा द्वारा आयोजित लंगर का सेवन करने जा रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रशासन ने रोक दिया।