प्रो. राम कुमार ने 1.20 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास

प्रो. राम कुमार ने 1.20 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास
ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से लगने जा रही सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। इस ट्यूबवेल के लगने से लगभग 600 कनाल से अधिक भूमि को लाभ मिलेगा।  इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद हरोली जयराम ठाकुर सरकार में हमने 100 से अधिक टयूबवेल हरोली में लगाए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रदेश में हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए वर्तमान सरकार ने 309 करोड़ रुपए व्यय किया है, जिससे 900 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त हुई है तथा लगभग 50 हजार किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष 6000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है।  इस अवसर पर लखबीर लखी, दर्शन सिंह, परवीन कुमार, सुरजीत सिंह, मोहन सिंह, अमन कुमार, विनोद अग्निहोत्री, शिव, नवल, पवन फौजी तथा स्वतंत्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।