पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात, आरोपियों को गिरफ्तार कर किए चौकाने वाले खुलासे

पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात, आरोपियों को गिरफ्तार कर किए चौकाने वाले खुलासे
पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात

चंडीगढ़ः पुलिस ने लूट के एक मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 30 अगस्त को सेक्टर-23 की किचन गार्डन नर्सरी में आरोपियों ने अलमारी और कैश काउंटर का लॉक तोड़ कर 19 हजार रुपए की नकदी और 2 मोबाइल फोन चुराए थे। इस मामले को लेकर गोबिंद नगर, नयागांव निवासी संतोष (20) ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने जांच करते हुए शिकायतकर्ता तोष कुमार समेत उसके दो साथियों रंजीत और सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया है।

संतोष ने पुलिस को बताया था कि वह 29 अगस्त की रात को चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव सोसायटी, सेक्टर-23 ए की किचन गार्डन नर्सरी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी दे रहा था। इस दौरान रात को लगभग 11.30 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति अपना मुंह कवर करके आए और उसके गले पर चाकू रख कर उसका मोबाइल स्नैच कर लिया। इसके बाद उसे बंधक बना कर अलमारी और कैश काउंटर का लॉक तोड़ कर 19 हजार रुपए और अलमारी में पड़े 2 मोबाइल फोन चुरा ले गए। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने डकैती का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने मामले में SIT गठित करके जांच की। पुलिस के मुताबिक, इस ब्लाइंड केस को सुलझाते हुए सड़क के आसपास लगे सीसीसटीव कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद ली। पुलिस ने केस की जांच आगे बढ़ाई तो UP के जिला अमेठी के धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू (20) को काबू किया। उससे कड़ी पूछताछ की गई। उसने पुलिस की सख्ती के चलते बताया कि शिकायतकर्ता संतोष और सोनू नामक तीसरे आरोपी के साथ मिल फर्जी लूट की कहानी रची थी।

पुलिस ने धर्मेंद्र के बयानों पर संतोष को दबोचा और उसके तीसरे साथी सोनू के बारे में पता चला कि वह रोहतक भाग गया। वह रोहतक में माली का काम करता है। पुलिस की एक टीम रोहतक पहुंची और सोनू को पकड़ कर लाई। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल हथियार और एक दरात बरामद की है। लूट की रकम इन्होंने आपस में बांट ली थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि संतोष कुमार के ऊपर 25 हजार रुपए का ऋण था। उसने कुछ दिन पहले अपने भाई की शादी की थी। वहीं बाकी दो आरोपी शराब करने और पार्टी करने के आदी हैं। अपने मजे पूरे करने के लिए इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया संतोष 10वीं पास है और किचन गार्डन नर्सरी, सेक्टर-23 ए में सिक्योरिटी गार्ड है। रंजीत कुमार (20) आरा मशीन कॉलोनी, सिंघा देवी गांव, नाडा, जिला मोहाली में रहता है। वह मूलरूप से अमेठी का है। 10वीं पास है। वह गांव नाडा के पास एक फार्म हाउस में माली का काम करता था। शराब पीने का आदी था। तीसरा आरोपी सोनू वर्मा (20) भी अमेठी का रहने वाला है। वह 8वीं तक पढ़ा है। वह रोहतक में माली का काम करता था।