बुलेट सवार युवक के हेलमेट ना पहनने पर पुलिस ने डंडे से की पीटाई, कांस्टेबल सस्पेंड, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ पुलिस की दादागिरी की घटना से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। दरअसल, कुछ पुलिस कर्मियों की हरकतों की वजह से पूरे विभाग पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। कुछ ऐसी ही घटना चंडीगढ़ पुलिस ने की है। चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने हेलमेट न पहनने पर बुलेट सवार युवक की डंडे से पिटाई कर दी।

वीडियो वायरल होने कांस्टेबल सतीश सस्पेंड

इसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे विभाग की किरकिरी हो रही है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने उस कांस्टेबल को ही निलंबित कर दिया है, जिसने युवक की डंडे से पिटाई की थी। कांस्टेबल सतीश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाइन में भेज दिया है। जबकि उसके साथ मौके पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों मुलाजिम आइटी पार्क थाने में तैनात थे।

चालान काटने के बजाय कांस्टेबल सतीश ने की डंडे से पिटाई 

पीड़ित युवक बिट्टू ने बताया कि शनिवार रात वह घर से अपनी बुलेट बाइक पर सब्जी लेने गया था। उसने हेलमेट नहीं पहना था। घर लौटते समय रास्ते में ड्यूटी पर तैनात एसआइ महेंद्र और कांस्टेबल सतीश ने उसे रोक लिया। चालान काटने के बजाय कांस्टेबल सतीश ने उसकी डंडे से पिटाई शुरू की दी। वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी कांस्टेबल पिटाई करता रहा। बावजूद उससे जबरन लिखवाया लिया कि उसे चोट हादसे के कारण लगी है। घटना का किसी ने वीडियो बना दिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल सतीश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। वहीं एएसाई महेंद्र को लेकर जांच चल रही है।