नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 7616 वाहनों के काटे चालान

नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 7616 वाहनों के काटे चालान

पंचकूला : ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी में 44 यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर 7616 वाहन चालको के चालान काटे। पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है। जिला पंचकूला में सीसीटीवी कैमरों तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए माह जनवरी में 486 लेन चेंज, 1022 रॉंग साईड/ यूटर्न, 1990 बिना हेल्मेट, 972 बिना हेल्मेट पीलिंयस राईडर, 728 बिना नंबर प्लेट /बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 743 जेब्रा क्रासिग वाहन चालकों के चालान किए गये इसके अलावा करीब 44 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 7616 वाहन चालको के चालान किए गए।

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि यातायात में वाहन चलाते समय हर सडक पर हर व्यकित के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत नियम बनाएं गये है जिन नियमों की पालना करना हमारा प्रथम कर्तव्य है ताकि यातायात में खुद को दुसरो को किसी प्रकार की कोई ठेस या कोई नुक्सान ना हो। परन्तु कुछ लापरवाह चालक जो ट्रैफिक नियमों की पालना ना करके अपनी जिन्दगी को गवां देते है। इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।