फगवाड़ा: कपूरथला जिले के फगवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे 2 बच्चों सहित महिला आ गई। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों सहित महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर मिले तीनों मृतकों के शवों के चिथड़े उड़ गए है और रेलवे पुलिस की टीम द्वारा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हुए शवों को रेलवे ट्रैक से एकत्रित किया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं जांच कर रहे फगवाड़ा रेलवे पुलिस के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरभेज सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रवीण कुमारी (36) पत्नी रवि कुमार वासी गांव भार सिंह पुरा पुलिस थाना फिल्लौर, उसकी पुत्री समनप्रीत (10 ) और पुत्र नवनीत कुमार (5) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच मृतका प्रवीण कुमारी, समनप्रीत और नवनीत कुमार के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया है। यह पूछे जाने पर कि मृतकों ने अंततः फगवाड़ा में शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या क्यों की है? श्री सिंह ने कहा कि रेलवे पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक घटनास्थल के करीब पुलिस को मृतकों द्वारा आत्महत्या करने से पहले किसी भी प्रकार का लिखा गया सुसाइड नोट इत्यादि बरामद नहीं हुआ है।
हालांकि पुलिस को रेलवे ट्रैक के करीब तीनों मृतकों के आधार कार्ड बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका प्रवीण कुमारी का पति विदेश में है। हालांकि पुलिस इस तथ्य की भी अभी जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों से संपंर्क किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फगवाड़ा में भारी चर्चा का विषय बने हुए उक्त मामले को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाओं का दौर जारी है जबकि मृतकों द्वारा इतना खौफनाक कदम क्यों लिया गया और एक मां ने अपने दो बच्चों सहित आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का आधिकारिक तौर पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है।