फगवाड़ाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर पीरथी पाल ने किया लोगों को जागरूक, दिलाई शपथ

फगवाड़ाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर पीरथी पाल ने किया लोगों को जागरूक, दिलाई शपथ

फगवाड़ा (राजेश कुमार):  25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सारे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। फगवाड़ा शहर में भी लोगों को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने हेतु मतदाता एकत्रित हुए। बूथ लेवल ऑफिसर पीरथी पाल सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने शपथ ली कि वे आवश्यक तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने हेतु मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए हमें हर एक विधानसभा लोकसभा व निकाय चुनावों में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनना चाहिए।

ताकि वे अपने क्षेत्र का विकास कर सकें। जय जय ओम नागेश्वर धार्मिक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह धींगरा टिंकू ने कहा कि अगर हम अपनी मताधिकार का प्रयोग करेंगे तब हम अपने क्षेत्र को नई दिशा दे पाएंगे। इस मौके महिलाएं भी उपस्थिति और उन्होंने भी कसम खाई कि वे आवश्यक तौर पर वोट डालेंगे। बीएलओ प्रितपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य वोटरों को अधिक से अधिक मताधिकार करने हेतु प्रेरित करना है।