फगवाड़ाः बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर स्वच्छता अभियान सोसाइटी ने निगम कमिशनर को सौंपा ज्ञापन

फगवाड़ाः बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर स्वच्छता अभियान सोसाइटी ने निगम कमिशनर को सौंपा ज्ञापन

फगवाड़ा/राजेशः स्वच्छता अभियान सोसाइटी रजिस्टर्ड फगवाड़ा के अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर के नेतृत्व में शिष्टमंडल नगर निगम सेक्रेटरी रवदीप सिंह से मुलाकात की। निगम कमिश्नर डॉक्टर नयन जस्सल के नाम एक ज्ञापन सेक्रेटरी को सौंपा गया। सदस्यों ने मांग की कि बढ़ते वायु प्रदूषण के दृष्टिगत नगर में अलग-अलग चौराहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स एलईडी वॉल लगाई जाए। ताकि लोग जागरूक होकर प्रदूषण की रोकथाम में सहयोग दे सकें। सदस्यों ने निगम प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थानों पर लंगर भंडारा इत्यादि के अवसर पर डिस्पोजेबल क्रोकरी जिसे सरकार ने प्रतिबंधित किया है  को ना उपयोग करने की हिदायत की जाए।

निगम  प्रशासन से स्कूलों कालेजों में हरा और नीला डस्टबिन लगाने का प्रावधान किए जाने की हिदायत जारी करने को कहा  गया जिससे कि शैक्षणिक स्तर पर ही लोगों को  सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की  आदत  पड़ जाए। नगर निगम के सेक्रेटरी  रवदीप सिंह ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि वे निगम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत जो कर्मचारी है उन्हें एनजीओ से तालमेल कर जागरूकता अभियान को और तीव्र गति से चलाने को कहा जाएगा।

सदस्यों ने निगम प्रशासन से कहा कि स्थानीय मिल द्वारा जो राख वातावरण में घुल रही है वह सभी के लिए घातक परिणाम ला रही है इस हेतु मिल को बेस्ट कवर लगाने के निर्देश जारी किए जाएं। इस मौके सनी गुप्ता के अलावा स्वच्छता अभियान सोसाइटी रजिस्टर्ड के जसविंदर सिंह चग्गर रमन नेहरा रविंद्र सिंह पनेसर अमरजीत  डांग अमित वर्मा तेग दीप सिंह मेहर इत्यादि उपस्थित थे।