iphone, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी
फगवाड़ा : माहेरू रोड पर लॉ गेट पर चोरों द्वारा पीजी में रहने वाले एक युवक का iphone, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर मौके से फरार हो जाने का मामला सामने आया है। जब चोर बाहर एसी की तरफ से उसके कमरे में दाखिल हुए और उसका लैपटॉप, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। जिससे उसे लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित के अनुसार चोरों ने पहले उसके कमरे में बेहोशी की दवा फेंकी, जिससे वह बेहोश हो गया।
सीसीटीवी में 2 लोग एसी की तरफ से कमरे में घुसते दिख रहे है। पीड़ित ने बताया कि उसने खुद थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में जब महेरू चौकी प्रभारी रणजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें अभी शिकायत मिली है। जिसके चलते पुलिस प्राथमिकता के आधार पर आरोपियों की जानकारी लेने के लिए मौके पर जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।