नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम अभी भी 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। लेकिन, भारतीय बाजार में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी कमी हुई। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 8.69 रुपये और 7.35 रुपये प्रति लीटर की कमी की। ऐसा इसलिए, क्योंकि केंद्र सरकार ने दोनों ईंधनों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: 8 रुपये एवं 7 रुपये की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर रविवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर तक गिर गई है।
यूं तो इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी ही हैं। लेकिन बीते सात अप्रैल से इसके दाम में कोई घट-बढ़ नहीं हुई। 45 दिनों की शांति के बाद आज सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में प्रति लीटर 8 रुपये की कमी का फैसला किया। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम 8.69 रुपये घट कर 105.41 रुपये पर आ गया।
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। इस साल 22 मार्च से डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी हैं। हालांकि बीते 7 अप्रैल से इसके दाम भी स्थिर हैं। आज दिल्ली में इसकी कीमतों में 7.35 पैसे कमी हुई
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नै 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
भोपाल 108.65 93.90
रांची 99.84 94.65
बेंगलुरु 101.94 87.89
पटना 107.24 94.04
चंडीगढ़ 96.20 84.26
लखनऊ 96.27 89.76
नोएडा 96.79 89.96
(स्रोत- IOC SMS)
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में भारी उठा पटक जारी है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 139 डॉलर के पार चला गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। लेकिन, बीते शुक्रवार को ट्रेडिंग बंद होने के समय ब्रेंट क्रूड का दाम 112.50 डॉलर प्रति बैरल पर था। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 110.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।